Aapka Rajasthan

Tonk देवली में 203 किलोग्राम अफीम का छिलका जब्त

 
Tonk देवली में 203 किलोग्राम अफीम का छिलका जब्त

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली उपखंड की दूनी थाना पुलिस ने मंगलवार को लाखों रुपए की कीमत का अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। दूनी थाना प्रभारी सरवर खां ने बताया कि मंगलवार को अभय कमांड सेंटर की सूचना थी कि एनएच 52 पर एक्सीडेंट हुआ है। सूचना पर दूनी पुलिस संथली चौराहे पर पहुंची। जहां राजमहल रोड चामुंडा होटल के सामने एक एक्सयूवी 500 कार खड़ी थी। कार क्षतिग्रस्त थी। मौके पर चालक और अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला। वही कार की डिक्की व भीतर की जांच करने पर 14 प्लास्टिक के कट्टे मिले। प्लास्टिक के कट्टे खोलकर देखना पर इनमें डोडा चूरा होना पाया गया।

थाना प्रभारी के अनुसार इन डोडा चूरा का वजन 203 किलो 904 ग्राम पाया गया। इसकी कीमत 30 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। इन्हें जब्त किया गया है। वही परिवहन में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा संबंधित अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।