Tonk विश्व किकबॉक्सिंग पदक विजेता समेत 2 खिलाड़ियों का स्वागत
टोंक न्यूज़ डेस्क, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वाको यूथ वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर टोंक लौटे पदक विजेता आसाराम नागर व इस चैंपियनशिप में उनके साथ खेलने वाले राहुल मीना का भव्य स्वागत किया गया। यहां दोनों को खुली जीप में बैठाकर शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया। जहां खेल प्रेमियों ने दोनों का जोरदार स्वागत किया। कांस्य पदक विजेता आसाराम नागर का मंगलवार रात को अपने पैतृक गांव नासिरदा पहुंचने पर भी भव्य स्वागत किया गया।
लोगों ने उन्हें रथ में बिठाकर गांव में जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने आसाराम को धाकड़ धर्मशाला से रथ में बिठाकर जुलूस निकाला, जिसमें वे ढोल बजाते हुए मुख्य बाजार से होते हुए भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर पहुंचे। जहां आसाराम नागर का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने नागर का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत भी किया। उनके साथ उनके पिता का भी स्वागत किया गया। इस दौरान धाकड़ समाज नासिरदा के अध्यक्ष प्रधान धाकड़, एडवोकेट सत्यनारायण, वृद्धि सिंह धाकड़ सहित कई समाजजन मौजूद रहे। टोंक स्थित द टाइगर मार्शल यार्ड फिटनेस एकेडमी में इन दोनों खिलाड़ियों का खिलाड़ियों व एकेडमी के गाइड रमेशचंद्र प्रजापत, सोना प्रजापत, प्रशिक्षक अमित आदि ने स्वागत किया।