Aapka Rajasthan

Tonk में 16 दिवसीय शांतिनाथ मंडल विधान का हुआ आयोजन

 
Tonk में 16 दिवसीय शांतिनाथ मंडल विधान का हुआ आयोजन

टोंक न्यूज़ डेस्क, संत निवास नासिंया जैन मंदिर में आर्यिका श्रुतमती सुबोध माताजी एवं विशेष माताजी संधा के सान्निध्य में 16 दिवसीय शांतिनाथ मंडल विधान का आयोजन किया गया।

जैन धर्म प्रचारक विमल जैनला ने बताया कि 16 दिवसीय पखवाड़े के अंतर्गत शांतिनाथ मंडल सभा 23 मई तक 16 दिनों तक चलेगी और 24 मई को विश्व शांति महायज्ञ के साथ सभा का समापन होगा. जौंला ने बताया कि धर्मसभा कार्यक्रम में पंडित सुरेश कुमार शास्त्री द्वारा धर्मसभा भवन को चावलों से सजाया गया। जिसमें गुरु माता श्रुतमती सुबोध माताजी एवं विश्रे माताजी के सानिध्य में पांच मंगल कलशों की स्थापना की गई।

कार्यक्रम में भगवान शांतिनाथ जी का कलशाभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य सोधर्म इंद्र निर्मल जैन मित्रपुरा को प्राप्त हुआ। विधान में शांतिनाथ मंडल विधान द्वारा देवशास्त्र एवं गुरु आर्यिका रत्न आदिमती माताजी की पूजा के साथ वाद्ययंत्रों के साथ विशेष पूजन किया गया। फिर भगवान शांतिनाथजी की महाआरती की गई।