Tonk देवली में रोडवेज बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, 12 घायल
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली-भीलवाड़ा मार्ग पर जहाजपुर थानान्तर्गत कुराडिया टोल नाके के पास बुधवार सुबह एक रोडवेज बस ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनका उपचार देवली के राजकीय चिकित्सालय में कराया गया। हादसा देवली शहर से करीब 15 किमी दूर कुराडिया टोल नाके से आगे हुआ। शहर से रोजाना भीलवाड़ा जाने वाली रोडवेज बस से यह हादसा हुआ। यह बस रोजाना सुबह 8 बजे शहर से रवाना होती है। बुधवार सुबह भी यह बस अपने निर्धारित समय पर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई। जहाजपुर थानान्तर्गत कुराडिया टोल नाका पार करने के बाद बस आगे बढ़ रही थी,
तभी चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने के लिए अचानक बस की गति बढ़ा दी। तभी रोडवेज बस चालक की तरफ से विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। हादसे में शहर के ज्योति कॉलोनी निवासी व संथली स्कूल के उपप्रधानाचार्य नेकचंद जैन, जहाजपुर के भगुनगर में एएनएम के पद पर कार्यरत सावित्री शर्मा, पीपलूंद निवासी मोरपाल गुर्जर, देवली निवासी चंदा मीना, सुरेश जैन, सत्तार पुत्र हुसैन, सीमा पत्नी दिनेश मीना, कोटा रोड निवासी लालाराम मीना, टीकड़ निवासी पूर्व सैनिक लालाराम मीना, टोंक के पालड़ा निवासी रामसिंह पुत्र भरत सिंह, खजूर का नाला थाना हिण्डोली निवासी विनोद पुत्र हरीश मी, रमेश पुत्र शिवजी राम माली घायल हो गए।