Sriganganagar में सेटेलाइट इमेज से बनेगा शहर का जोनल डवलपमेंट प्लान
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाने के लिए शहर के मास्टर प्लान 2021-35 का ड्रोन सर्वे नहीं हाेगा। सेटेलाइट सर्वे के आधार पर ही इसके लिए अधिकृत कंसल्टेंट फर्म को जोनल प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को जयपुर में यूआईटी और नगरपरिषद के अधिकारियों की नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जोनल प्लान पर बैठक हुई। शहरों के संग इसमें प्रशासन अभियान में ज्यादा संख्या में पट्टे जारी करवाने के लिए जल्द ही जोनल प्लान फाइनल करने पर विचार-वमर्श हुआ।
श्रीगंगानगर सीमावर्ती क्षेत्र है बैठक में शामिल यूआईटी की सचिव डॉ. हरितिमा व नगरपरिषद के आयुक्त सचिन यादव ने अधिकारियों को बताया कि । शहर के समीप छावनी क्षेत्र है। इससे जोनल प्लान के सर्वे के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना संभव नहीं है। इस पर विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिए कि अगर ड्रोन का उपयोग संभव नहीं है तो सेटेलाइट इमेज के आधार पर जाेनल प्लान बनाया जाना चाहिए।
15 दिसंबर तक ये काम हर हाल में पूरा होना चाहिए ताकि लाेगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान में ज्यादा संख्या में पट्टे जारी कर राहत प्रदान की जा सके। राज्य सरकार की ओर से पट्टा फीस में की गई कमी का लोग फायदा उठा सके।
