Aapka Rajasthan

राजस्थान बजट 2024 में आखिर क्यों पेट्रोल-डीजल पर 'मोदी गारंटी' का जिक्र नहीं किया गया, नाराज़ पेट्रोल पंप संचालकों ने दी ये चेतावनी

 
राजस्थान बजट 2024 में आखिर क्यों पेट्रोल-डीजल पर 'मोदी गारंटी' का जिक्र नहीं किया गया, नाराज़ पेट्रोल पंप संचालकों ने दी ये चेतावनी

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की अेार से पेश अंतरिम बजट में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने को लेकर कोई घोषणा नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि इससे श्रीगंगानगर जिले सहित प्रदेश के आमजन, किसानों व पेट्रोल पंप डीलर्स में गहरा असंतोष देखने को मिल रहा है तथा महंगाई की मार झेल रहे आमजन, किसानों व पेट्रोल पंप डीलर्स को कोई राहत नहीं मिली है। विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री घोषणा की थी कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की समीक्षा की जाएगी और उन्होंने इसकी गारंटी दी थी। लेकिन इस बजट को देखते मोदी की गारंटी का कोई जिक्र नहीं है।

जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भजनलाल सरकार को भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का वेट कम करने पर आंकड़ों सहित ज्ञापन दिया था और स्पष्ट किया था कि यदि सरकार प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करती है तो सरकार को राजस्व में हानि नहीं, अपितु अप्रत्याशित लाभ होगा।

पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर जाएंगे

श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन बजट में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम नहीं करने पर राजस्थान सरकार की निंदा की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने निर्णय किया है कि शीघ्र ही प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी बैठक आयोजित कर इसके संबंध में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी तथा लोकसभा चुनाव से पूर्व श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के समस्त पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके साथ ही आरपीडीए की ओर से यह भी निर्णय किया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में संचालित होने वाले वाहनों को उधार में पेट्रोल-डीजल न देकर पहले भुगतान प्राप्त करने के बाद पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति की जाएगी।