Sriganganagar हत्या के प्रयास में आपराधिक गिरोह के दो युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, अनूपगढ़ पुलिस ने अपराधी गैंग से जुड़े हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पदमपुर में हुए एक हत्या के प्रवास के मामले में उपयोग में ली गई कार को जब्त किया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अनूपगढ़ क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और अब प्रेम नगर निवासी राजूराम कुम्हार के चक दो एमएसआर में ढाणी को रोही में पिछले दो-तीन दिन से छुपे हुए हैं।
सूचना मिलते ही रोही में रेड मारी तो वहां से आरोपी गौरव सोनी निवासी वार्ड नंबर 3 नई मंडी घड़साना और आरोपी नवीन कुमार गर्ग निवासी वार्ड नंबर 2 नई मंडी घड़साना को गिरफ्तार किया। वहीं इन दोनों आरोपियों के कब्जे से उनके साथी अमन साई निवासी एलआईसी कॉलोनी श्रीगंगानगर की एक वरना कार को बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है।