Aapka Rajasthan

Sriganganagar सूरतगढ़ में उपखण्ड अधिकारी ने नंदीशाला का किया निरीक्षण

 
Sriganganagar सूरतगढ़ में उपखण्ड अधिकारी ने नंदीशाला  का किया निरीक्षण 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ की उपखंड अधिकारी सीता शर्मा ने किशनपुरा आबादी स्थित श्री शिव नंदी गौशाला पहुंचकर तीन दिन पूर्व आए तूफान से हुए व्यापक नुकसान का जायजा लिया। रविवार देर शाम पटवारी के साथ नंदीशाला पहुंची उपखंड अधिकारी ने गिरे हुए शेड, उड़ते हुए भूसे आदि का अवलोकन किया। नंदीशाला के अध्यक्ष अनिल धानुका व सचिव कृष्ण छिपा ने बताया कि बहुत तेज गति से आए तूफान के कारण दो बड़े शेड पूरी तरह से नष्ट हो गए। इसके अलावा एक शेड क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि एक शेड गिरने से 33 हजार की बिजली लाइन भी टूट गई।

इसी शेड की लोहे की चादरें भी उड़कर दूर तक नंदीशाला से 300 से 400 मीटर आगे बिखरी मिली, जिन्हें नंदीशाला टीम व गौ सेवा परमो धर्म के सदस्यों ने एकत्रित कर नंदी गौशाला में रखवाया। अध्यक्ष अनिल धानुका ने बताया कि ये शेड दानदाताओं द्वारा लगाए गए थे और तीन शेड क्षतिग्रस्त होने से इस भीषण गर्मी में गौवंश को बैठने में परेशानी हो रही है। इसलिए इनका शीघ्र ही पुनर्निर्माण करवाना जरूरी है।

उपखंड अधिकारी सीता शर्मा ने पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश देते हुए आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे तथा नगरपालिका प्रशासन से भी बात की जाएगी। इस दौरान पूर्व सचिव नरेंद्र चाहर, प्रबंधक रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष अवतार सारण, भारत भादू, राजू देहडू, शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा भी मौजूद थे। नंदीशाला अध्यक्ष अनिल धानुका ने कहा कि नंदीशाला नगरपालिका की संपत्ति है, लेकिन अवगत कराने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन ने अभी तक इसका निरीक्षण नहीं किया है। जबकि उपखंड अधिकारी स्वयं अपने स्तर पर मौके पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं।