Sriganganagar निजी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए एक सोनोग्राफी निशुल्क होगी
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, कन्या भ्रूण हत्या जघन्य कृत्य, संचालक न करें लिंग परीक्षण : जिला कलक्टर लोकबंधु ने बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र संचालक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर भ्रूण लिंग परीक्षण न हो। यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना सरकार को दें। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जघन्य कृत्य है, पाप है, इसलिए इस घृणित कार्य से बचें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। जिले में 45 केन्द्र, 7 ने दी सहमति : जिले में 45 निजी सोनोग्राफी केन्द्र हैं। इसमें से 7 ने मां वाउचर योजना से जुड़ने की सहमति दी है। अन्य केन्द्रों को भी योजना से जुड़ने के लिए सहमति देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, डीएनओ कमल गुप्ता, डीपीएम विपुल गोयल, डीपीसी पीसीपीएनडीटी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई, डीपीसी रायसिंह सहारण आदि शामिल हुए। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के अनुसार विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस पर रजिस्ट्रेशन के बाद गर्भवती महिला को मां वाउचर जारी किया जाएगा। पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को एलएमपी तिथि के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर आवश्यक जांचों के साथ ही सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड युक्त कूपन जारी किए जाएंगे। इस कूपन के जरिए गर्भवती महिलाएं विभाग द्वारा अधिकृत किसी भी निजी सोनोग्राफी सेंटर पर अपनी सोनोग्राफी जांच निशुल्क करवा सकेंगी। सरकारी सोनोग्राफी सेंटरों पर निशुल्क सोनोग्राफी जारी रहेगी। पहले यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भरतपुर, बारां और फलौदी में संचालित की गई थी। अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
श्रीगंगानगर राज्य सरकार निजी सोनोग्राफी सेंटरों से गर्भवती महिलाओं की एक निशुल्क सोनोग्राफी करवाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जिले में मां वाउचर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई बैठक में मां वाउचर योजना की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर लोकबंधु ने सोनोग्राफी सेंटर संचालकों से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में मां वाउचर योजना से जुड़ें। कलेक्टर ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटरों का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलना चाहिए। योजना को लेकर सेंटर संचालकों या गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिला कलेक्टर लोकबंधु के अनुसार जल्द ही मां वाउचर योजना शुरू की जाएगी, जिसमें गर्भवती महिला की गर्भावस्था के दूसरे या तीसरे तिमाही के दौरान निशुल्क सोनोग्राफी की जाएगी। जिले के सभी निजी सोनोग्राफी सेंटरों को इससे जोड़ा जाएगा, ताकि गर्भवती महिलाओं को उनके क्षेत्र में ही सोनोग्राफी की सुविधा मिल सके। निशुल्क सोनोग्राफी के लिए राज्य सरकार 450 रुपए देगी।
