Sriganganagar 28 सितम्बर को अग्रसेन जयंती पर विराट कवि सम्मेलन होगा आयोजित
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, अग्रवाल सभा श्रीगंगानगर की ओर से अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। यह जानकारी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष नरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष नागरमल मित्तल, महासचिव नरेश बड़ोपलिया, सचिव राधेश्याम बंसल तथा सह सचिव रमेश गर्ग ने दी।
इस बार 28 सितंबर को विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन एसडी बिहाणी कॉलेज भवन परिसर में रात 8 बजे से शुरू होगा। इस कवि सम्मेलन का संयोजक मनोज गुप्ता को बनाया गया है। इस बार कवि सम्मेलन में हास्य रस के सुप्रसिद्ध कवि अरुण जैमिनी (दिल्ली), हास्य-व्यंग्य के प्रख्यात कवि दिनेश बावरा (मुंबई), हास्य रस के नामवर कवि दिनेश दिग्गज (इंदौर), श्रृंगार रस की कवयित्री गौरी मिश्रा (नैनीताल), हास्य रस उभरते कवि पार्थ नवीन (प्रतापगढ़) तथा प्रमुख गीतकार पुष्पेन्द्र जोशी ‘पुष्प’ बड़नगर (उज्जैन) काव्य पाठ करने श्रीगंगानगर आएंगे।
नरेश बड़ोपलिया ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए इस बार हास्य रस प्रधान कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन 3 अक्टूबर को सुबह 9 बजे अग्रसेन नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व तिलक कर नमन किया जाएगा।