Sriganganagar राउमा विद्यालय 3 ई छोटी को ग्रीन बोर्ड प्रदान किया
Sep 5, 2024, 10:00 IST
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, अमरसिंह सरोज विद्यार्थी सहायता समिति श्रीगंगानगर तथा प्रगतिशील महिला विकास समिति द्वारा शिक्षक दिवस से एक दिन पहले एसएसबी रोड गली नंबर 7 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 3 ई छोटी में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि अवतार सिंह मल्होत्रा व प्रगतिशील महिला विकास समिति की अध्यक्ष संतोष विजयवर्गीय थे तथा विशिष्ट अतिथि अमरजीत सिंह सिडाना, मायादेवी व डॉ. राहुल अग्रवाल थे। विद्यार्थियों की शिक्षा में योगदान देने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य नीतू शर्मा को ग्रीन बोर्ड भेंट किया गया।