Sriganganagar राशन घोटाले में राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित, जांच अधिकारी एपीओ
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर पदमपुर क्षेत्र गांव घमूड़वाली में राशन के गेहूं की जगह पर्चियां बांटने के मामले में राशन डीलर और जांच अधिकारी दोनों पर गाज गिरी है। इस राशन डीलर ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को गेहूं की बजाय पर्चियां बांट दी थी। इस संबंध में 14 सितम्बर के अंक में प्रकाशित समाचार घमूड़वाली में राशन के गेहूं की जगह बांट दी पर्चियां, ग्रामीणों का हंगामा। इस मामले में जिला प्रशासन और जिला रसद विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को राशन डीलर का लाइसेंस सस्पैंड कर दिया। कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी रीना छींपा ने बताया कि गांव के राशन डीलर सोहनलाल पुत्र रामचन्द का लाइसेंस निलम्बित कर दिया है। इस राशन डीलर के खिलाफ जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर को दी गई है। वहीं इस मामले की जांच कर रही रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक पूजा अग्रवाल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एक आदेश जारी कर उसे एपीओ कर उनका मुख्यालय झालावाड़ कर दिया हैं।
विदित रहे कि दो दिन पहले 13 सितम्बर को ग्राम पंचायत घमूड़वाली में संचालित राशन डीलर की दुकान पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था। इस राशन डीलर ने राशन का गेहूं देने की बजाय उनको पर्चियां बांट दी थी। जिला कलक्टर के आदेश पर तत्काल तीन सदस्यीय टीम प्रवर्तन अधिकारी विजेंद्रपाल, प्रवर्तन निरीक्षक पूजा अग्रवाल और धर्मपाल पूनियां को जांच दी गई। इस जांच दल के समक्ष ग्रामीण उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि डीलर ने पोस मशीन पर अंगूठा लगवाकर भौतिक रूप में गेहूं नहीं दिया है और उस गेहूं को बाजार में बेच दिया है। जब जांच की गई तो वहां अस्सी क्विंटल गेहूं गायब था, जबकि पोस मशीन में एंट्री दर्ज की हुई थी।
प्रवर्तन निरीक्षक पूजा अग्रवाल को इस मामले के उजागर होने के करीब चार दिन पहले ही पदमपुर ब्लॉक की मॉनिटरिंग करने का चार्ज मिला था। पहले यहां प्रवर्तन अधिकारी संदीप गौड़ मार्च, 2019 से अगस्त 2023 तक नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। गौड़ को पिछले दिनों नए जिले नीमका थाना में डीएसओ बनाकर भेज दिया गया था। ऐसे में पदमपुर ब्लॉक खाली होने पर निरीक्षक अग्रवाल को वहां की जिम्मेदारी दी गई थी। इस प्रकरण की जांच विस्तृत करना जांच अधिकारी अग्रवाल के लिए महंगा पड़ा। इस जांच के दौरान करीब साठ से अधिक उपभोक्ताओं के बयान कलमबद्ध किए गए थे। वहीं जांच दल को पता चला कि घमूड़वाली में डीलर का पद रिक्त होने पर इस ग्राम पंचायत का राशन वितरण का अतिरिक्त कार्यभार पदमपुर क्षेत्र गांव 4बीबी के डीलर सोहनलाल पुत्र रामचन्द को दिया था। ग्रामीणों की शिकायत थी कि कार्यवाहक डीलर सोहनलाल ने स्वयं दुकान न चलाकर अपने अन्य परिचित को पोस मशीन सहित अन्य राशन वितरण का काम ठेके पर सौंप दिया था। इधर, कई लोगों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को पदमपुर क्षेत्र में भारी पैमाने में सरकारी गेहूं की गड़बड़ी की शिकायत कर दी।