Aapka Rajasthan

Sriganganagar पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू, सात वार्डों में दूर होगी पेयजल समस्या

 
Barmer पंपहाउस-पाइपलाइन के रखरखाव के कारण बुधवार को शहर में पेयजल आपूर्ति ठप 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सर्दियों में भी पेयजल की समस्या से जूझते रहे कस्बे की कच्ची बस्ती कहे जाने वाले सात वार्डों के नागरिकों को अगले माह से राहत मिल जाएगी। गर्मियों में भी इस बार पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए जलदाय विभाग की ओर से चक 11 टीके में 4 लाख लीटर क्षमता की ओवरहैड टंकी का निर्माण करवाया गया है।

टंकी का निर्माण अंतिम चरण में है। कस्बे के वार्ड संख्या 10, 11, 12, 13, 14, 16 व 17 में पेयजल की सप्लाई लंबे से पूरी नहीं हो पा रही थी। नागरिकों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा था। पानी का प्रेशर कम रहने से घंटों सप्लाई किए जाने के बावजूद अंतिम छोर तक पानी पूरा नहीं मिल पा रहा था। 16 जुलाई को पूर्व पार्षद संतलाल मेघवाल, वार्ड वासियों व पार्षदों ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया था। ओवरहैड टंकी का निर्माण अब अंतिम चरण में है। जिसके पूरा होने पर मोहल्ले के नागरिकों को पेयजल की सप्लाई पर्याप्त मिल सकेगी।

सहायक अभियंता इंद्राज डागला ने बताया कि ओवर हैड टंकी का निर्माण अगले माह तक पूरा हो जाएगा। ओवर हैड टंकी की 4 लाख लीटर क्षमता की है। वहीं, पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले माह तक इससे पेयजल की सप्लाई की जाएगी।