Aapka Rajasthan

Sriganganagar अनूपगढ़ में विभिन्न लोक अदालतों का आयोजन किया

 
Sriganganagar अनूपगढ़ में विभिन्न लोक अदालतों का आयोजन किया 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, अनूपगढ़ में शनिवार को विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत एवं तालुका विधिक सेवा समिति लोक अदालत का आयोजन किया गया। इन लोक अदालतों में 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार 400 रुपए के मामलों का निपटारा किया गया। विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत की अध्यक्षता ग्राम न्यायालय की न्यायिक मजिस्ट्रेट सविता चौधरी ने की। इस लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न ऋण खातों से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।

कुल 15 मामलों का निपटारा किया गया तथा 68 लाख 29 हजार 400 रुपए की राशि का सेटलमेंट किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में तालुका विधिक सेवा समिति अनूपगढ़ की सचिव ममता बिश्नोई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा बताया कि यह विशेष लोक अदालत सितंबर 2024 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का हिस्सा है। इसके अलावा तालुका विधिक सेवा समिति लोक अदालत का भी आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में एडीजे डॉ. महेंद्र कुमार गोयल की अध्यक्षता में डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बैंकों के 5 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों की कुल राशि 43 लाख 40 हजार रुपए रही।

सचिव ममता बिश्नोई ने बताया कि लोक अदालतों के सफल आयोजन से बैंकों व न्यायालयों में लंबित मामलों का शीघ्रता से निस्तारण संभव हो पाया, जिससे न्याय प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि 28 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है तथा इसके सफल आयोजन के लिए बैंकों व अधिवक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं।

लोक अदालत में ग्राम न्यायाधिकारी सविता चौधरी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश सारस्वत, एडवोकेट तिलकराज चुघ, एडवोकेट पवन अरोड़ा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक प्रेम प्रकाश, मोहित बंग, सुनील कुमार, विष्णु खंडेलवाल, राजेश कुमार, संदीप कुमार, तथा तालुका सचिव ममता बिश्नोई, रविंद्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।