Aapka Rajasthan

Sriganganagar एनएबीएच ने छीनी सुविधा, अब 3 अस्पतालों में घुटने-कूल्हे का चिरंजीवी में होगा इलाज

 
Sriganganagar एनएबीएच ने छीनी सुविधा, अब 3 अस्पतालों में घुटने-कूल्हे का चिरंजीवी में होगा इलाज
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब चुनिंदा अस्पतालों में ही घुटना व कूल्हा बदलवाने की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फोर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) से एंट्री लेवल पर अप्रूव्ड अस्पतालों से ये सुविधा वापस ले ली। अब एनएबीएच से कंपलीट लेवल पर अप्रूव्ड अस्पतालों में ही चिरंजीवी में कैशलेस घुटना और कूल्हा बदलने की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह पूर्व एंट्री लेवल अस्पतालों के घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के पैकेज का कोड बंद कर दिया। अब जिले में सरकारी स्तर पर जिला अस्पताल और दो निजी एनएबीएच से कंपलीट अप्रूव्ड अस्पतालों में ही प्रत्यारोपण की सुविधा मिलेगी। पहले ये सुविधा 40 अस्पतालों में थी।

जून में गर्मियों की छुटि्टयों की वजह घुटने व कूल्हे बदलवाने वाले राेगियाें की संख्या सामान्य दिनाें की अपेक्षा काफी अधिक हाेती है। जिले के निजी अस्पतालों में घुटने व कूल्हे बदलवाने के लिए 300 से ज्यादा केस बुक थे। अब इन रोगियों के संपर्क करने पर निजी अस्पताल बताने लगे हैं कि उनके यहां कैशलेस इलाज नहीं हाे पाएगा। इसके लिए 90 हजार से 1 लाख रुपए खर्च आएगा। यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक एंड हॉस्पिटल्स एसोसिएशन (उपचार) के जिलाध्यक्ष डा. सुभाष राजोतिया के अनुसार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में कूल्हे व घुटने बदलने के केस का 88 हजार रुपए पैकेज है। डॉ. राजोतिया के अनुसार एसोसिएशन ने राज्य सरकार को अवगत करवाया है कि उनके अस्पतालों में घुटने व कूल्हा बदलने का इलाज अच्छा हो रहा था। उनके यहां ये सुविधा बंद नहीं की जानी चाहिए।