Sriganganagar विधायक बराड़ ने रेणुका राजकीय विद्यालय में किया प्रयोगशाला का उद्घाटन
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, रेणुका स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समसा की ओर से लैब के उद्धाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष फूल अर्पित करने के बाद लैब का उद्धाटन किया। विधायक बराड़ ने कहा कि शिक्षा से ही समाज प्रगति करता है। ऐसे में विधानसभा क्षेत्र का कोई बच्चा स्कूल से वंचित नहीं रहे। इसके लिए सरकार स्कूली शिक्षा पर काफी रुपए खर्च कर रही है।
इस कड़ी में समसा एडीपीसी अरविंद्र सिंह ने कहा कि प्रयोगशाला विद्यार्थियों के लिए एक अद्वितीय अधिगम वातावरण है। प्रायोगिक कार्य वैज्ञानिक दृष्टिकोण के उत्थान और सहयोगी आचार व्यवहार अपनाने में सहायता करता है। प्रधानाचार्य ज्योत्सना ने बताया कि लैब का लाभ विद्यार्थियों को लगातार मिले इसके प्रयास जारी रहेंगे। कार्यक्रम में सरपंच पति आत्माराम पटीर, पालाराम, राजेश कुमार, कुलवंत सिंह, रितु बिश्नोई, एसएमसी अध्यक्ष रामलाल, भामाशाह विनोद धारणिया, रामचंद्र, सुंदरा देवी एवं नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।