Aapka Rajasthan

Sriganganagar गणपति के जयकारे गूंजेंगे, मोदक प्रिय का भोग लगाया जाएगा

 
Sriganganagar गणपति के जयकारे गूंजेंगे, मोदक प्रिय का भोग लगाया जाएगा
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क,  श्रीगंगानगर गणेश चतुर्थी मंगलवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाई जाएगी। गणपति के दरबार में श्रद्धालुओं के मेले लगेंगे। मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी। मोदक प्रिय को मोदक का भोग लगाया जाएगा। व्रत, पूजन, उपवास व भंडारे होंगे। गणेश मंदिरों में विशेष शृंगार किया जाएगा। इधर, शहर में जगह-जगह गणपति का दरबार सजेंगे। श्रद्धालुओं की ओर से धूमधाम से गणपति को लाया जाएगा और विधि-विधान से स्थापना की जाएगी। अनंत चतुर्दशी तक विशेष आयोजन होंगे। गणपति बप्पा के जयकारे गूंजेंगे। गणेश चतुर्थी पर सुबह 9 बजे गणपति स्थापना की जाएगी व शाम को आठ बजे गणेश उत्सव मनाया जाएगा। पंडित मांगीलाल शास्त्री ने बताया कि मूलत: गणपति स्थापित करने की परपंरा महाराष्ट्र से आए मराठा परिवारों ने इस इलाके में शुरूआत की थी। करीब डेढ़ दशक में अब यह उत्सव के रूप में आयोजित होने लगा है। गणेश महोत्सव का समापन 28 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी पर होगा, लेकिन कई परिवार और कई संगठन चार दिन या पांच दिन के लिए गणपति स्थापित कर पूजन करते हैं। गणपति को धूमधाम से विसर्जन के लिए गंगनहर तक पहुंचते हैं।

राममंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज

राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित अन्नक्षेत्र श्री राम मन्दिर में श्री गणेश परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगलवार होगा। मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष अजय कृष्ण स्वामी ने बताया कि मंगलवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में सुबह आठ बजे होने वाले मुख्य कार्यक्रम के तहत विधि-विधान से पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीगणेश परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। सभी मूर्तियां जयपुर के कलाकारों ने बनाई हैं।

श्रीमद् भागवत कथा कल से 29 तक

संत शिरोमणि श्रीबालाजी लड्डूवाले गुरुकुल धाम (श्रीमेहन्दीपुर वाले) नजदीक सदभावना नगर का 5वां वार्षिक उत्सव एवं प्रभु सम्बन्ध श्री मद् भागवत कथा का आयोजन 20 से 29 सितम्बर तक होगा। 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे एल ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर से श्री गुरुकुल धाम लड्डूवाले बालाजी मंदिर तक शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी व श्रीमद्भागवत कथा आरम्भ होगी। 26 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 5 से 6.30 बजे तक प्रार्थना, प्रवचन एवं प्रभात फेरी होगी तथा दोपहर 2.30 से 3 बजे तक भजन-कीर्तन एवं दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रभु सम्बन्ध एवं श्रीमद् भागवत कथा होगी।