Sriganganagar गणपति के जयकारे गूंजेंगे, मोदक प्रिय का भोग लगाया जाएगा

राममंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज
राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित अन्नक्षेत्र श्री राम मन्दिर में श्री गणेश परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगलवार होगा। मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष अजय कृष्ण स्वामी ने बताया कि मंगलवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में सुबह आठ बजे होने वाले मुख्य कार्यक्रम के तहत विधि-विधान से पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीगणेश परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। सभी मूर्तियां जयपुर के कलाकारों ने बनाई हैं।
श्रीमद् भागवत कथा कल से 29 तक
संत शिरोमणि श्रीबालाजी लड्डूवाले गुरुकुल धाम (श्रीमेहन्दीपुर वाले) नजदीक सदभावना नगर का 5वां वार्षिक उत्सव एवं प्रभु सम्बन्ध श्री मद् भागवत कथा का आयोजन 20 से 29 सितम्बर तक होगा। 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे एल ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर से श्री गुरुकुल धाम लड्डूवाले बालाजी मंदिर तक शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी व श्रीमद्भागवत कथा आरम्भ होगी। 26 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 5 से 6.30 बजे तक प्रार्थना, प्रवचन एवं प्रभात फेरी होगी तथा दोपहर 2.30 से 3 बजे तक भजन-कीर्तन एवं दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रभु सम्बन्ध एवं श्रीमद् भागवत कथा होगी।