Aapka Rajasthan

Sriganganagar जिला पुस्तकालय को 66 साल से पट्‌टा नहीं मिल पाने से हॉल का नहीं हो पा रहा विस्तार

 
Sriganganagar जिला पुस्तकालय को 66 साल से पट्‌टा नहीं मिल पाने से हॉल का नहीं हो पा रहा विस्तार
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर भगत सिंह चाैक स्थित राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय संचालित किया जा रहा है। यहां स्टूडेंट्स से लेकर बड़ाें तक काे नाम मात्र के खर्च पर मूल्यवान किताबें पढ़ने काे मिल रही है। यहां जिलेभर से हर साल हजाराें स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आते है। हैरानी की बात ये है कि 66 साल से जिला पुस्तकालय अपने पट्टे का इंतजार करने काे मजबूर है। इसके चलते यहां सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी याेजनाओं के लाभ से वंचित हाेना पड़ रहा है। क्याेंकि सरकार की याेजनाओं का लाभ लेने के लिए संस्थान का अपना पट्टा हाेना अनिवार्य है। इस पुस्तकालय में पट्टे के आभाव में हर दिन बढ़ते स्टूडेंट्स की संख्या काे देखते हुए हाॅल काे भी बड़ा नहीं किया जा रहा है। जिस कारण यहां हजाराें नए स्टूडेंट्स जुड़ने की बजाए कम हाे रहे है।

इसके अलावा पुस्तकालय में भारत स्काउट गाइड संस्था के द्वारा किए गए अनाधिकृत अतिक्रमण के चलते भी पट्टे बनने में देरी हाे रही है। इस संबंध में गत दिनों भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की निदेशक एवं पदेन शासन उप सचिव रजनी सी. सिंह ने कलेक्टर काे पत्र लिखकर राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय की भूमि पर भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से किए गए अनाधिकृत अतिक्रमण काे शीघ्र समाप्त करवाकर भूमि का पट्टा पुस्तकालय के पक्ष में करने काे कहा गया है। बता दें कि इस लाइब्रेरी में दूर दराज से आने वाले छात्रों के इसका लाभ भी मिल रहा है। इस लाइब्रेरी में पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की किताबें उपलब्ध हैं। राेज यहां स्टूडेंट्स काे नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़कर भी अपनी पढ़ाई कर रहे है। इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त विश्वास गाेदारा काे कई बार काॅल की। लेकिन काेई जवाब नहीं मिला।