Sriganganagar जिला पुस्तकालय को 66 साल से पट्टा नहीं मिल पाने से हॉल का नहीं हो पा रहा विस्तार

इसके अलावा पुस्तकालय में भारत स्काउट गाइड संस्था के द्वारा किए गए अनाधिकृत अतिक्रमण के चलते भी पट्टे बनने में देरी हाे रही है। इस संबंध में गत दिनों भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की निदेशक एवं पदेन शासन उप सचिव रजनी सी. सिंह ने कलेक्टर काे पत्र लिखकर राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय की भूमि पर भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से किए गए अनाधिकृत अतिक्रमण काे शीघ्र समाप्त करवाकर भूमि का पट्टा पुस्तकालय के पक्ष में करने काे कहा गया है। बता दें कि इस लाइब्रेरी में दूर दराज से आने वाले छात्रों के इसका लाभ भी मिल रहा है। इस लाइब्रेरी में पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की किताबें उपलब्ध हैं। राेज यहां स्टूडेंट्स काे नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़कर भी अपनी पढ़ाई कर रहे है। इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त विश्वास गाेदारा काे कई बार काॅल की। लेकिन काेई जवाब नहीं मिला।