Aapka Rajasthan

Sriganganagar व्हाट्सएप के जरिए कॉल कर किसान से मांगी 1 करोड़ रुपये की फिरौती

 
Sriganganagar व्हाट्सएप के जरिए कॉल कर किसान से मांगी 1 करोड़ रुपये की फिरौती

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, गांव हिंदुमलकोट के एक किसान से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। किसान का कहना है कि करीब एक माह पहले उसे एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे एक करोड़ रुपए मांगे थे। हालांकि उसने किसी पर शक नहीं जताया है। पुलिस पीड़ित की कॉल डिटेल खंगाल रही है।

हिंदुमलकोट थाने के अनुसार गांव सात बी बड़ी के श्रवण सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह ने शुक्रवार शाम को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसे करीब एक माह पहले 12 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने रात करीब साढ़े आठ बजे फोन किया। आरोपी ने उसे धमकाते हुए उससे एक करोड़ रुपए की फिरौती देने की बात कही। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित की कॉल डिटेल निकाल ली है। हालांकि व्हाट्सएप कॉल होने के कारण इसका रिकॉर्ड नहीं मिल पाया है। पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है। जांच अधिकारी हिंदुमलकोट थाने के एएसआई रतिराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित से पूछताछ की गई है। पीड़ित ने रिपोर्ट में मामले में किसी गैंगस्टर का हाथ होने की आशंका नहीं जताई है। ऐसे में कॉल करने वाला गांव का ही कोई व्यक्ति होने की आशंका है। पुलिस इस बारे में किसान के परिवार और परिचितों से मिलकर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।