Aapka Rajasthan

Sriganganagar सूरतगढ़ में 7 लाख रुपए की लागत से पक्षी घर बनाया

 
Sriganganagar सूरतगढ़ में 7 लाख रुपए की लागत से पक्षी घर बनाया 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक हुई। बैठक में महासचिव संजीव मदान ने बताया कि समिति ने बिश्नोई सभा के सदस्यों व आमजन के सहयोग से 7 लाख रुपए की लागत से श्री बिश्नोई मंदिर में निर्माणाधीन पक्षी घर का निर्माण पूरा कर लिया है। पक्षी घर का उद्घाटन 21 जून को करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संरक्षक पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व ईओ पृथ्वीराज जाखड़ ने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, अध्यक्ष परसराम भाटिया, मनोहरलाल कवातड़ा ने गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन तथा संरक्षक अशोक नागपाल,

सुभाष चन्द्र गुप्ता व परमजीत सिंह बेदी ने राजकीय अस्पताल में उपजिला स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करने का प्रस्ताव रखा। मानव व समाज सेवा के सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। समिति के सहसचिव देवेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सप्ताह में एक दिन नियमित रूप से फल, जूस व दूध वितरित किया जाएगा। बैठक में संस्थापक देवचंद दहिया, रामचंद्र पेंसिया, विनोद जाखड़, प्रकाशचंद चुघ, शिवम मुंजाल, नरेश शर्मा, दीपक कुमार, शशि मुंदड़ सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।