Aapka Rajasthan

Sriganganagar बीजेपी ने दुर्गा मंदिर व मिस्त्री मार्केट से बनाए नए सदस्य

 
Sriganganagar बीजेपी ने दुर्गा मंदिर व मिस्त्री मार्केट से बनाए नए सदस्य

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, कस्बे में भाजपा नगर मंडल की ओर से भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर मंडल अध्यक्ष करुण मित्तल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत श्री दुर्गा मंदिर मार्केट, रेलवे स्टेशन व मिस्त्री मार्केट मार्ग पर दुकान-दुकान जाकर नए सदस्य बनाए गए। इस दौरान पूर्व पार्षद अमन मक्कड़, राकेश मदान, नरेंद्र शर्मा, गौतम बजाज, सुरेश बिश्नोई, पवन सिहाग, विकास बजाज व सतनाम सिंह बाजीगर आदि ने भी नए सदस्यों को जोड़ने में भूमिका निभाई।