राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यहां करोड़ों की नशीली दवाएं जब्त
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इलाके में 2.5 करोड़ रुपए की हीरोइन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय सूरतगढ़ पुलिस और जिला विशेष पुलिस के द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। फिलहाल अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूरी कार्रवाई जिला एसपी गौरव यादव के निर्देशन में की गई। जिसमें पुलिस ने तस्करी के मामले में पंजाब निवासी दो और अनूपगढ़ निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक आरोपियों का नाम जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
श्रीगंगानगर में 1 महीने में पकड़ी गई ड्रग्स
यह पहला मामला नहीं है जब श्रीगंगानगर में इस तरह की कोई कार्रवाई की गई हो। इसके पहले भी तस्करी के कई बड़े मामले सामने आ जा चुके हैं। इस साल करीब 30 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें तस्करी करते हुए लोगों को पकड़ा जा चुका है। हालांकि इनमें पंजाब निवासी लोग सबसे ज्यादा शामिल होते हैं। तस्करी का यह खेल केवल राजस्थान और बाकी राज्य में ही नहीं बल्कि सरहद के पार भी काफी ज्यादा फैला हुआ है।
पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई
पाकिस्तान में बैठे तस्कर ड्रोन के जरिए भारत के बॉर्डर की तरफ हीरोइन के पैकेट भेजते हैं। इन्हें कई बार तो स्थानीय तस्कर लेकर फरार होने में सफल रहते हैं लेकिन कई बार यह पुलिस के हाथ आ जाते हैं। पुलिस या बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स इन्हें पकड़ने में कामयाब रहती है।
1 किलो हीरोइन Drugs की कीमत
बता दें कि 1 किलो हीरोइन Drugs की कीमत की करीब 5 करोड़ होती है। तस्करी करने वाले को इसके बदले लाखों रुपए का प्रॉफिट मिलता है। ऐसे में सरहद इलाकों में काफी लोग स्मगलिंग के काम में लिप्त रहते हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा हीरोइन पाकिस्तान के रास्ते आती है।