Sriganganagar बारिश में धुल गया नौतपा, टूटा 9 साल का रिकॉर्ड, मौसम हुआ ठंडा
May 26, 2023, 19:30 IST

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर नाैतपा के पहले दिन गुरुवार काे जिले में बारिश हुई। इससे नाैतपा के पहले दिन तपिश की बजाय माैसम सुहावना हाे गया। वर्ष 2014 के बाद मई माह में जिले में 20 एमएम से अधिक बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2014 में 16 मई काे 23.8 एमएम बारिश हुई थी। अनूपगढ़ क्षेत्र में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। जिला मुख्यालय पर दाेपहर बाद आंधी के साथ ही 22 एमएम बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया 2014 के बाद मई में एक दिन में 20+ एमएम बारिश श्रीगंगानगर जिले में वर्ष 2014 में 16 मई काे 23.8 एमएम बारिश हुई थी। इसके बाद अब 2023 में 24 मई काे 22 एमएम बारिश हुई है। माैसम वैज्ञानिकाें की मानें ताे इस बार मई में बेक टू बेक पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हाेने से बार बार माैसम बदल रहा है तथा हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हाे रही है।
कृषि अधिकारियाें ने बताया कि बारिश से अधिक तापमान से से झुलस रही नव अंकुरित नरमा-कपास की फसलाें काे जीवनदान मिला है। वहीं फसलाें में सिंचाई पानी की मांग भी पूरी हुई है। जिन किसानाें के खेत खाली है वे किसान आगामी फसलाें की बुवाई के लिए अब खेत तैयार भी कर सकेंगे। विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया किप्रदेश के उपर पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हाेने से बारिश का माैसम बना हुआ है। आगामी दाे तीन दिन में आंधी बारिश का माैसम बने रहने की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सेओंधी चलने के साथ ही अलग अलग क्षेत्राें में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हाेगी।