Sriganganagar देर रात सरसों तेल की दुकान में लगी भीषण आग, भारी नुकसान
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर शहर के बीरबल चौक इलाके में जग्गा ऑयल मिल में शुक्रवार देर रात करीब दो बजे आग लग गई। इलाके से गुजर रहे चौकीदार ने देर रात दुकान से धुआं उठते देखा तो इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। इस पर मौके पर पहुंचे दुकान मालिक नरेश जग्गा ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग इतनी ज्यादा थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को करीब ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दुकान मालिक नरेश जग्गा ने बताया कि उन्हें दुकान में शॉर्ट सर्किट की आशंका है। उन्होंने बताया, मेरे परिवार में विवाह समारोह था। शुक्रवार रात इसमें शामिल हुआ था। सूरतगढ़ रोड पर एक रिसोर्ट में विवाह समारोह के दौरान आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि दुकान में तेल निकालने के लिए सरसों, खल तथा सरसों का निकाला हुआ तेल रखा था। ऐसे में शॉर्ट सर्किट के बाद आग तेजी से भड़की। इसने दुकान के काउंटर, अंदर रखे समान और तेल निकालने की मशीन आदि को चपेट में ले लिया। इससे दुकान में रखा पूरा सामान जल गया। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब ढाई घंटे लगे। फायर ब्रिगेड ऑफिस के अनुसार फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। रात दो बजकर पंद्रह मिनट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना हुई और अल सुबह करीब तीन बजकर पचास मिनट पर लौटी।
बेकाबू होकर बजरी से भरा ओवरलोड ट्रोला पलटा
सूरतगढ़-श्रीगंगानगर नेशनल हाइवे संख्या 62 से हनुमान खेजड़ी मंदिर रोड पर शुक्रवार देर शाम को बजरी से भरा एक ट्रोला बेकाबू होकर पलट जाने से मन्दिर और डेहर क्षेत्र की ओर जाने वाला रास्ता जाम हो गया। वहीं ट्रक में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार बजरी से भरा हुआ एक ओवरलोड ट्रोला खेजड़ी मंदिर रोड़ की चढ़ाई पर चढ़ रहा था। ओवरलोड होने के कारण संतुलन बिगड़ने से बीच सड़क ट्रोला पलट गया। हादसा ऐसा हुआ कि ट्रक के केबिन का हिस्सा आसमान की ओर हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रोले के पास से कोई गुजर नही रहा था। अन्यथा जानमाल का भी नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि ट्रक में चालक समेत तीन लोग सवार थे जो बाल-बाल बच गए। दूसरी ओर सड़क पर ट्रोला पलटने और बजरी बिखरने की वजह से डिवाइडर के एक तरफ की सड़क पूरी तरह बंद होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची सिटी पुलिस ने देर रात ट्रक को खाली करवाकर हाइड्रा क्रेन की सहायता से सीधा करवाकर रास्ता खुलवाया।
