Aapka Rajasthan

Sriganganagar फसल बीमा क्लेम से वंचित सैकड़ों किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना

 
Sriganganagar फसल बीमा क्लेम से वंचित सैकड़ों किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर   फसल बीमा कंपनी क्षेमा इंश्योरेंस की ओर से निराधार आपत्तियां लगाकर टिब्बा बेल्ट के किसानों का रबी 2023 तथा खरीफ 2024 का बीमा क्लेम अटकाने से नाराज सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू के नेतृत्व में बीमा क्लेम भुगतान की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाल दिया।लेकिन दोपहर बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों के वार्ता के लिए बाहर नहीं आने पर आक्रोशित किसान एसडीएम कार्यालय की दीवारें फांदकर अंदर घुस गए और परिसर में धरना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशासन के साथ प्रदर्शनकारियों की तीखी तकरार भी हुई। जिसके बाद प्रशासन और बीमा कंपनी के अधिकारियों से किसान प्रतिनिधियों की दो दौर की वार्ता हुई लेकिन सिरे नहीं चढ़ सकी। किसान नेताओं ने वार्ता के लिए बीमा कंपनी के राज्य प्रभारी को मौके पर बुलाने की मांग की है। देर रात्रि तक बड़ी संख्या में किसान उपखंड कार्यालय के आगे महापड़ाव पर डटे हुए थे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रतीक मील, शहर थानाधिकारी दिनेश सारण, सदर थानाधिकारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।

जानकारी के अनुसार फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टिब्बा क्षेत्र के सैंकड़ों किसान गुरुवार को पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू व अन्य किसान नेताओं की अगुवाई में रोष जुलूस निकालते हुए उपखंड़ कार्यालय पहुंचे और महापड़ाव डाला। धरनास्थल पर पूर्व विधायक भादू ने कहा कि फसलों के खराब होने के बावजूद बीमा कम्पनी की ओर से निराधार आपत्तियां लगाकर किसानों को रबी 2023 व खरीफ 2024 का फसल बीमा क्लेम नहीं दिया जा रहा है। फसल बीमा कंपनी ने पहले क्रॉप कटिंग के आंकड़ों में गड़बड़ी कर किसानों को फसल खराबे का बीमा नही दिया और अब निराधार आपत्तियां लगाकर किसानों को फसल बीमा क्लेम के भुगतान से वंचित कर रही है।

किसान नेताओं ने कहा कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 19 नवंबर 2024 को आयोजित डीजीआरसी बैठक में बीमा कंपनी की ओर से रबी फसल 2023 व खरीफ 2024 पर लगाई निराधार आपत्तियों को निरस्त करते हुए किसानों को शीघ्र भुगताने करने के आदेश दिए थे। आयुक्तालय कृषि पंत भवन, जयपुर ने भी कम्पनी को किसानो के क्लेम के भुगतान हेतु आदेशित कर दिया था लेकिन कंपनी भुगतान नहीं कर रही है और अब षड़यंत्रपूर्वक आपत्तियों को बदला जा रहा है। किसानों ने रबी फसल 2023 का क्लेम भुगतान करने तथा खरीफ 2024 क्लेम पर निराधार आपत्तियां हटाकर क्लेम गणना कर भुगतान करने की मांग की है। धरनास्थल पर ठुकराना सरपंच गिरधारीलाल स्वामी, किसान संघर्ष समिति के नरेंद्र कुमार तिवाड़ी, किसान नेता राकेश बिश्नोई, जयवर्धन सिंह चाड़सर, सुभाष सिहाग, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष परसराम भाटिया, कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा, पीसीसी सचिव गगन विडिंग, बार संघ न्यायिक अध्यक्ष राकेश झोरड़, माकपा सचिव सखी मोहम्मद, लक्ष्मण शर्मा, सुमित गोदारा आदि ने किसानों को संबोधित किया।