Aapka Rajasthan

Sriganganagar अनूपगढ में हर्षिता और अंजलि ने जीते 4 गोल्ड मैडल

 
Sriganganagar अनूपगढ में हर्षिता और अंजलि ने जीते 4 गोल्ड मैडल 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, भारत की साइकिलिंग प्रतिभाओं में हर्षिता और अंजली जाखड़ ने हाल ही में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है। सोनीपत, हरियाणा में 29-30 अगस्त 2024 को आयोजित खेलों में इंडिया वीमेन साइकिलिंग लीग में इन बहनों ने कुल 4 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। जिससे वे साइकिलिंग के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने में सफल रहीं।

बता दें कि हर्षिता और अंजलि क्षेत्र के गांव 8 एनडी की निवासी है। साइकलिंग की तैयारियों के चलते दोनों अपने ताया, इंडियन रेलवे कोच और महाराणा प्रताप अवॉर्ड से सम्मानित इंटरनेशनल साइक्लिस्ट राकेश कुमार जाखड़ के साथ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलता की बुलंदियों को छू रही है। इससे पूर्व कई बार स्वर्ण पदक हासिल किए है।

राकेश कुमार जाखड़ ने बताया कि हर्षिता जाखड़ ने 15 किमी रोड टाइम ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 मिनट 3 सेकेंड का समय निकाला और स्वर्ण पदक जीता। इस रेस में उन्होंने हरियाणा की भूमिका को पीछे छोड़ते हुए रजत पदक पर सीमित कर दिया, जबकि कांस्य पदक कर्नाटक की अनुपमा ने जीता।