Aapka Rajasthan

Sriganganagar शहर में आवारा पशुओं के जमावड़े से जनता परेशान

 
Sriganganagar शहर में आवारा पशुओं के जमावड़े से जनता परेशान

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, यूआईटी कार्यालय के सामने आवारा मवेशियों की भरमार लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यूआईटी रोड स्थित ऑडी मोटर्स से वृद्ध आश्रम रोड पर दिनभर मवेशियों का यह जमावड़ा लगा रहता है।

यूआईटी कार्यालय के आगे भी 20 से 25 आवारा पशु हर वक्त विचरण करते रहते हैं। इस समस्या को लेकर लोगों ने यूआईटी सचिव को समस्या का ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि कॉलोनी से लोग आकर यहां पशुओं के लिए हरा चारा डाल देते हैं, जिससे पशु रोड पर कब्जा कर लेते हैं।

ऐसे में वाहन चालकों व राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार आवारा सांडों के आपस में भिड़ने से आसपास के इलाके में काफी नुकसान हो जाता है तथा चपेट में आने से लोग घायल भी होते हैं। यूआईटी की ओर से सांडों की धरपकड़ को लेकर अभियान नहीं चलाया जा रहा है। दुकानदार मस्तान सिंह ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान संजय वर्मा, अनिल कुमार, महेश भोभिया, सतपाल कुमार एवं जय कुमार आदि मौजूद थे।