किसान सम्मेलन में श्री गंगानगर-हनुमानगढ़ के किसानो को मिली बड़ी सौगात! 2150 करोड़ की योजनाओं का, बेहतर होगी सिंचाई सुविधा

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान दिवस के अवसर पर श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन मेला आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन सभागार में सीधा प्रसारण किया गया।सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बरार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में सिंचाई सुविधाओं के लिए 2150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस राशि से आईजीएनपी एवं गंगनहर की सीसी रीलाइनिंग की जाएगी। साथ ही घग्गर नदी के तटबंधों का कार्य भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला परिषद सीईओ गिरधर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों को विशेष सहायता दी जा रही है। विधायक ने बताया कि नहरों के अलावा सड़क एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।कार्यक्रम के दौरान किसानों एवं लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। विधायक ने जिले में नशामुक्ति अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के साथ-साथ विकास में सभी का सहयोग जरूरी है।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद अतिथियों ने किसानों व लाभार्थियों को योजनाओं के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा लाभ मिलने पर राजस्थान सरकार का आभार जताया।इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सुमित्रा बिश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नरेश गुप्ता, दुष्यंत जैन, सुरजीत बिश्नोई, सुरेन्द्र भाम्भू, भूपेन्द्र बराड़ सहित अन्य मौजूद थे। मंच का संचालन कृषि विभाग की प्रीति गर्ग व प्रदीप शर्मा ने किया।