Aapka Rajasthan

Sriganganagar प्रदेश मेघवाल समाज संस्थान की कार्यकारिणी हुई गठित

 
Sriganganagar प्रदेश मेघवाल समाज संस्थान की कार्यकारिणी हुई गठित 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान मेघवाल समाज संस्थान का जिला अधिवेशन जिला संयोजक मघाराम खांड की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अधिवेशन के दूसरे सत्र में पर्यवेक्षक कृष्ण बारूपाल व ओमप्रकाश सोलंकी की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी एडवोकेट साहब राम थे।

कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया

चुनाव अधिकारी एडवोकेट साहब राम ने बताया कि सर्वसम्मति से गठित कार्यकारिणी में लालचंद खांड को सभा अध्यक्ष, दुलीचंद गरूआ, ओमप्रकाश सोलंकी को उपाध्यक्ष, गणपत राज ब्यावट को जिला अध्यक्ष, कृष्ण चीना को जिला महामंत्री, रामजीराम लहुआ को कोषाध्यक्ष, दिलीप बरोड़ व मुखराम लोठिया को उपाध्यक्ष, अर्जुनराम, रणचंद जयपाल, धन्नाराम जयपाल को संगठन मंत्री तथा राजाराम सोलंकी, मनफूल राम, पंकज खांड व भागीरथ कड़ेला को संयुक्त मंत्री बनाया गया। प्रतिनिधि के रूप में चतरू राम, एडवोकेट साहब राम, हेमराज मेहरड़ा, भगवाना राम सपूनिया, मुकेश गंडेर, रणवीर बामनिया, कृष्ण बीरट, सांगीलाल को चुना गया। उन्होंने बताया कि संरक्षक मंडल में चेतन शीला, काशीराम सुदा, श्रवण रावला, जगदीश रोलाण, बृजलाल, मघाराम खांड, मुकेश खांड, रामप्रताप मेहरड़ा, सुभाष कटारिया, रतनलाल इंदलिया, रामचंद्र खत्री को चुना गया।

संरक्षक एवं सलाहकार कृष्ण बारूपाल ने नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ब्यावट ने बताया कि मेघवाल समाज को आवंटित भूखण्ड में भवन निर्माण प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। शीघ्र ही जिले के सभी ब्लॉक में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन कर समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया जाएगा। जिसके लिए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।