Aapka Rajasthan

Sriganganagar खाटलबाना की गौशाला में डीप-फ्रीजर भेंट किया गया

 
Sriganganagar खाटलबाना की गौशाला में डीप-फ्रीजर भेंट किया गया

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, गांव शिवपुर फतूही के समाजसेवी बलराम जांदू के बेटे सत्यपाल जांदू की पुण्य स्मृति पर गोशाला में मानव देह को सुरक्षित रखने के लिए डीप-फ्रीजर भेंट किया गया। मोहित जांदू व सुधीर जांदू के परिजनों द्वारा मानव देह को सुरक्षित रखने के लिए डीप-फ्रीजर श्रीकृष्ण गोशाला शिवपुर फतूही को दान स्वरूप भेंट किया।

इस मौके गोशाला संस्था के सदस्यों ने रखरखाव की जिम्मेदारी ली तथा जांदू परिवार का आभार जताया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।