Aapka Rajasthan

Sriganganagar में देर रात तक बरसे बादल, सड़कों पर भरा पानी, तिरपाल उड़े

 
Sriganganagar में देर रात तक बरसे बादल, सड़कों पर भरा पानी, तिरपाल उड़े

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर इलाके में शुक्रवार देर रात करीब दो बजे के आसपास बादल बरसे। इससे सड़कों के किनारे पानी जमा हो गया। वहीं ठेलों पर लगे तिरपाल उड़ गए। अल सुबह सड़कों पर निकले लोगों को सड़कों पर पानी भर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं मॉर्निंग वॉक के लिए पार्कों में पहुंचे लोग भी फुटपाथ पर घूमते दिखे। पार्कों में घास के बीच भरे पानी से उन्हें परेशानी हुई। ग्रामीण इलाके में बरसात से नुकसान हुआ। जैतसर-पदमपुर मार्ग पर पेड़ गिरने से यहां जाम लग गया। वहीं जैतसर इलाके में कीकरवाली जोहड़ी में बरसात और तूफान से कीकरवाली जोहड़ी में दीवार गिर गई।

आम तौर पर मई का आखिरी सप्ताह नौतपा का समय माना गया है लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से गर्मी गायब है। करीब चार-पांच दिन पहले तेज गर्मी के बाद मौसम में आया बदलाव अब तक बना हुआ है। वेदर एक्सपर्ट्स के अनुसार 28 मई तक हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है। शहर के सुखाड़िया मार्ग पर सड़क किनारे पानी भर जाने से यहां टैंट लगाकर रह रहे लोगों के तंबू में पानी आ गया। ऐसे में ये लोग अपने टैंट के सामने की तरफ बनी दुकानों के शैड के नीचे चले गए। इन लोगों ने वहां पर रात बिताई। वहीं सड़म किनारे लगे नारियल के ठेलों पर लगें तिरपाल भी हवा में उड़े दिखे।