राजस्थान के इस जिले में पकड़ा गया चाइल्ड पोर्नोग्राफी का सरगना, विदेशो में विडियो बेचकर डॉलर में करता था कमाई

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क - चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट विदेश भेजकर लाखों रुपए कमाए। यह पैसा वह महंगे होटलों में मौज-मस्ती और लड़कियों पर खर्च करता था। पुलिस जब चेकिंग के लिए एक होटल में पहुंची तो संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया- पुलिस ने केसरीसिंहपुर निवासी सौरभ मेहरा (22) को गिरफ्तार किया है। मोबाइल की तलाशी और पूछताछ के बाद आरोपी की पूरी कहानी सामने आ गई। युवक इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए अश्लील सामग्री के लिंक मंगवाता था। वह इन लिंक को विदेशी ग्राहकों को भेजकर डॉलर में पेमेंट लेता था। पेमेंट के लिए वह पेपाल का इस्तेमाल करता था।
अब पोर्नोग्राफी कंटेंट से पैसे कमाने की पूरी कहानी.....
1. होटल में रुका था
एसपी गौरव यादव ने बताया- आरोपी सौरभ मेहरा श्रीगंगानगर के एक होटल में रुका हुआ था। पुरानी आबादी थाना प्रभारी ज्योति नायक बुधवार रात होटलों की चेकिंग पर निकले थे। जब वे एक होटल में पहुंचे तो युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी। थाना प्रभारी को शक हुआ तो उसके मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कुछ ट्रांजेक्शन चल रहा था। इस बारे में पूछने पर युवक सही जवाब नहीं दे सका। पुलिस युवक को थाने ले आई।
2. टेलीग्राम-इंस्टाग्राम पर शेयर करता था कंटेंट
एसपी ने बताया- आरोपी सौरभ टेलीग्राम पर 'मेगा लिंक्स' नाम से आईडी बनाकर विदेशी ग्राहकों को चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट भेजता था। आरोपी यह काम अपने मोबाइल से करता था। उसे इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए अश्लील कंटेंट के लिंक मिलते थे।
3. डॉलर में लेता था पेमेंट
एसपी गौरव यादव ने बताया- आरोपी विदेशी ग्राहकों को ये लिंक भेजकर डॉलर में पेमेंट लेता था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसके खिलाफ आईटी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
4. इंस्टाग्राम पेज बनाया
एसपी ने बताया- आरोपी सौरभ मेहरा ने इंस्टाग्राम पर 'पेज सेलर' के नाम से पेज आईडी बनाई, उस पर अश्लील कंटेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय लोगों को जोड़ता था। जिसके बाद उन्हें लिंक भेजता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाद में इस पेज की आईडी इंस्टाग्राम से हटा दी गई, लेकिन तब तक आरोपी के पेज से कई विदेशी और प्रदेश के लोग जुड़ चुके थे।
5. टेलीग्राम ग्रुप में भेजता था पोर्नोग्राफी लिंक
पुरानी आबादी थाना प्रभारी ज्योति नायक ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक उन देशों के लोगों से संपर्क कर उन्हें पैसे भेजता था, जहां पोर्नोग्राफी प्रतिबंधित नहीं है और वहां से पोर्नोग्राफी सामग्री भी मंगवाता था। उसे खुद भी याद नहीं है कि उसने अब तक कितने लोगों से पैसे ऐंठ लिए हैं।
6. मौज-मस्ती में उड़ाता था पैसा
आरोपी पिछले 2 साल से ये पोर्नोग्राफी लिंक भेज रहा था। पूछताछ में पता चला है कि युवक पोर्नोग्राफी से कमाए पैसे मौज-मस्ती में उड़ाता था। इसके अलावा होटलों में घूमना और लड़कियों के साथ रहना भी उसका शौक है। युवक की इस हरकत की जानकारी परिजनों को नहीं थी।