Sriganganagar में गंग महोत्सव में ऊँट नृत्य ने दर्शकों को किया रोमांचित

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ शहर के प्रतिष्ठित श्रीहनुमान खेजड़ी मंदिर के धोरों पर जिला प्रशासन द्वारा श्रीगंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय गंग महोत्सव का समापन रविवार को 'एक शाम धोरों के नाम' राजस्थानी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. मंजू, एसपी गौरव यादव, एडीएम प्रशासन रीना छींपा, एडीएम कन्हैयालाल सोनगरा, विधायक डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक रामप्रताप कासनिया और भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपालसिंह मान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय की बालिकाओं ने बैंड प्रस्तुति से सभी अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजस्थानी लोक संगीत का आगाज जैसलमेर के नेक मोहम्मद लंगा पार्टी ने 'पधारो म्हारे देश' गीत से किया। लंगा पार्टी ने 'धरती धोरां री' और 'दमा दम मस्त कलंदर' जैसे सूफी गीतों की मनभावन प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। जैसलमेर के लोक कलाकार आनंदसिंह सोलंकी द्वारा प्रस्तुत चक्रीय भवाई नृत्य और बीकानेर की वर्षा सैनी का घूमर नृत्य ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। जोधपुर के सूरमानाथ पार्टी ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर सबको रोमांचित कर दिया। पदमपुर के दीपसिंह भांगड़ा पार्टी ने मलवाई गिद्दा और पंजाबी लोक गीतों से पंजाब की खुशबू बिखेरी। अलवर के यूसुफ मोहम्मद और उनके साथियों ने भंपग इंस्ट्रूमेंट के साथ लोक गायन की प्रस्तुति दी, जबकि भरतपुर के सोनिया डिंग लोक कलाकारों ने मयूर नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शहरवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। अतिथियों के स्वागत में मास्क वादन दल और कच्ची घोड़ी दल के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत कर सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, नगरपालिका और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्रीगंगानगर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।