Sriganganagar थ्री जीबी मिनी बैंक में 8.97 करोड़ रुपये के गबन की प्रशासनिक जांच शुरू

गहनता से कर रही जांच : जांच टीम ने शुक्रवार को जैतसर तहसील में कैंप कर समिति व मिनी बैंक के रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। जीकेएसबी श्रीगंगानगर के एमडी संजय गर्ग ने इस प्रकरण में समन्वय के लिए मुय प्रबंधक पवन शर्मा को नियुक्त किया हुआ है, जो जांच टीम को जानकारी तथा रिकॉर्ड उपलब्ध करवा रहे हैं। जांच रिपोर्ट जल्द ही जिला कलक्टर को सौंपे जाने की उमीद है। वहीं, जांच के दौरान डीआर अनूपगढ़ प्रियंका जांगिड़ भी मौजूद रहीं।
मिनी बैंक में एक करोड़ रुपए जमा : मिनी बैंक में करीब एक करोड़ रुपए अब भी जमा है, जिसे 450 लोगों को बांटने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि संघर्ष समिति इस पर सहमत नहीं है। ग्राम सेवा सहकारी समिति का संचालक मंडल भी इस मामले में सही भूमिका नहीं निभा रहा। संघर्ष समिति पूरी राशि की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है।
गबन में इनकी रही भूमिका : इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वर्तमान व्यवस्थापक बिश्नपाल सिंह ने इसकी शिकायत जीकेएसबी के एमडी से की थी। प्रबंधन ने जांच के निर्देश दिए। जांच अधिकारी के अनुसार पूर्व व्यवस्थापक सुमेर सिंह जो 2020 तक समिति का संचालन कर रहे थे,उनकी मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान व्यवस्थापक बिश्नपाल सिंह सहायक व्यवस्थापक के रूप में 2007 से कार्यरत हैं और ये सुमेर सिंह के परिवार से ही संबंधित है। वहीं, सहायक व्यवस्थापक ओमप्रकाश चुघ 31 दिसंबर 2023 को रिटायर हुए। इन तीनों की भूमिका जांच के दौरान उजागर हुई।