Aapka Rajasthan

sriganganagar चलते टैंकर में लगी आग:हाईवे के दोनों तरफ लगा जाम, दमकल ने पाया आग पर काबू

 
;

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर पिपरन रेलवे स्टेशन के समीप बन रहे पुल के पास शुक्रवार को खाली डीजल टैंकर में आग लग गयी. वहीं, सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर एक खाली डीजल टैंकर सूरतगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहा था. इसी बीच पिपरन रेलवे स्टेशन के पास बन रहे पुल के पास नीचे की ओर वैकल्पिक मार्ग पर इस ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई. घटना के बाद चालक व परिचालक ने कूदकर जान बचाई।

अचानक हुई इस घटना के बाद टैंकर भरा हुआ देख दोनों व अन्य चालकों ने भी हाईवे पर अपने वाहनों को रोक लिया। इसी बीच घटना की सूचना नगर पालिका के दमकल कार्यालय को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी पंकज चौहान, रोहिताश कुमार, देवेंद्र सिंह व चालक जावेद खान ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर के केबिन में आग लग गई. पूरी तरह से खाक हो गया था। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना के जाब्ता भी मौके पर पहुंचे और नवनिर्मित पुल का एकमुश्त रास्ता खोलकर हाईवे पर लगे जाम को काबू में किया.