Aapka Rajasthan

Sriganganagar ठंड बढ़ने के साथ बढ़ा डेंगू का खतरा, 600 मरीज आए सामने

 
Sriganganagar ठंड बढ़ने के साथ बढ़ा डेंगू का खतरा, 600 मरीज आए सामने

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर सर्दी में उमस बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में डेंगू फैलने लगा है। सोमवार को मिले 11 नये मरीजों के साथ जिले में अब तक मरीजों की संख्या 591 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम सर्वे के बावजूद पहले श्रीकरणपुर और अब श्रीगंगानगर में लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा जगहों पर मच्छर का लार्वा मिल चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद डेंगू पर काबू नहीं पाया जा रहा है.
एक लाख 43 हजार घरों का सर्वे

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवंबर माह में एंटीलारवल गतिविधियां चलाकर 1 लाख 43 हजार 542 घरों में सर्वे किया। 1795 स्थानों पर मच्छरों का लार्वा पाया गया। सर्वे के दौरान सात सौ से अधिक मरीज ऐसे मिले जिनमें बुखार के लक्षण थे।
पिछले बीस दिन में 46 मरीज स्वास्थ्य विभाग को नवंबर के आखिरी बीस दिनों में जिले भर में कराए गए सर्वे में 159 मरीज मिले हैं। इनमें से 46 मरीज श्रीगंगानगर शहर में मिले। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने श्रीगंगानगर शहर में भी फॉगिंग आदि गतिविधियां शुरू कर दी हैं. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपने हिसाब से सर्वे कर इस पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। अगले पखवाड़े में ठंड बढ़ेगी तो डेंगू का असर कम हो जाएगा।

स्व. राजेश जैन की स्मृति में 64 यूनिट रक्तदान हुआ

भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा स्व. राजेश जैन की स्मृति में थर्मल कॉलोनी डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता आरएन गुप्ता, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढा, शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, गोपाल मित्तल ने स्वामी विवेकानंद की चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं वंदे मातरम् गायन के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुप्ता ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के संबंध में जागरूकता फैलाने की बात कही। रक्तदान सहयोगी संस्था मैत्री ब्लड सेंटर सूरतगढ़ के वीरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि शिविर में 64 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सर्वप्रथम शाखा परिवार के सदस्य धनंजय झा व वर्षा ने रक्तदान किया। शिविर में सतविंद्र कौर, दीपिका बंसल, सुमन यादव व पूजा यादव आदि महिलाओं ने भी रक्तदान किया।