Aapka Rajasthan

Sriganganagar लोगों को 50 तुलसी के पौधे गमलों सहित वितरित किए गए

 
Sriganganagar लोगों को 50 तुलसी के पौधे गमलों सहित वितरित किए गए

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी की प्रेरणा से अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति एवं महिला अग्र सेवा समिति सदस्यों की ओर से सुखाड़िया सर्किल स्थित श्री गौशाला में रविवार सुबह गौशाला परिसर में गायों के लिए 33 हरा चारा एवं पक्षियों के लिए एक सवामणी दाना डाला गया। इस दौरान पक्षियों को पनीर, भुजिया एवं बिस्किट खिलाकर पुण्य कमाया गया। समिति अध्यक्ष किशन खारीवाल ने बताया कि सेवा कार्यों की श्रृंखला में समिति ने गौशाला की एक बाड़ की सफेदी कराने के लिए 5100 रुपए की सहयोग राशि गौशाला प्रबंधन को भेंट की।

श्रीगंगानगर| विवेकानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को विनोबा बस्ती पार्क में 50 तुलसी के पौधे गमलों सहित वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव जगीरचंद फार्मा व जयप्रकाश गुप्ता, दिनेश अनेजा, सुशील बांठिया, दिनेश बंसल, गोकुल स्वामी, पवन बंसल, संजय सरना, सरिता गुप्ता, अनिता अनेजा मौजूद थे।

श्रीगंगानगर| विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन व टांटिया यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में रविवार को निकटवर्ती गांव डूंगरसिंहपुरा व गणेशगढ़ की कल्याण भूमि में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। संगठन की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष परविन्द्र सिंह, राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र जसूजा व मोनू बजाज के नेतृत्व में 121 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीसी आचार्य, सचिव मनीष बजाज, वीना चौहान, टांटिया यूनिवर्सिटी बीएड कॉलेज की प्राचार्य रेखा सोनी, राष्ट्रीय सचिव मीना गौतम, श्रवण अग्रवाल, बीएस चौहान मौजूद थे।