Sriganganagar में चिंरजीवी योजना का कैंप लगाकर लोगों को बीमा योजना से जोड़ने का शत-प्रतिशत लक्ष्य

ग्राम पंचायत 12 एच की जनसंख्या 3728 है एवं परिवारों की संख्या 1120 है, जिसमें से 759 परिवार योजना से लाभाविंत है, चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित 361 परिवारों में से 12 मृतक 85 पलायन एवं 3 सरकारी कर्मचारी है। इसके अलावा शेष समस्त परिवारों का 850 रुपए प्रति परिवार प्रिमियम का भुगतान करवाकर चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया। शिविर के दौरान लघु एंवम सीमांत किसानों का अपडेट कर चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभाविंत किया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार यादव, सरपंच 12 एच वीरपाल कौर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार सरगरा, कनिष्ठ सहायक संदीप सिह, पटवारी राजेश पायल, सतवीर सिह एएनएम रामप्यारी आंगनबाडी कार्यकर्ता सुदेश शर्मा, लाछा देवी, उषा देवी व विमला देवी आशा सहयोगिन तारा देवी, परमजीत कौर, भगवती देवी, राधा देवी एवं ग्राम पंचायत स्तर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत 15 ए-बी में लगाए गए शिविर में योजना से वंचित लोगों को निर्धारित फीस लेकर योजना से जोड़ा गया है। शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी तलानियां ने ग्रामीणों को उक्त योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम पंचायत 15 ए अनूपगढ़ पंचायत समिति की तीसरी एवं 12 एच चौथी ग्राम पंचायत हैं।