Sirohi बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, शिवगंज में 72 एमएम बारिश
Jul 31, 2024, 14:32 IST
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही जिलेभर में मंगलवार को भी कभी तेज, तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार सुबह कई जगह बारिश हुई। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में शिवगंज में 72 एमएम, रेवदर में 50 व सिरोही में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई। माउंट आबू. हरी चुनरिया ओढ़े अर्बुदांचल की हसीन वादियों के मध्य बसे पर्यटन स्थल माउंट आबू का मौसम देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसके चलते गहरी धुंध की सफेद चादर में लिपटी पहाड़ियों व वातावरण में घुली ठंडक के बीच सवेरे सडक़ों व बाजारों में चहल कदमी करते भ्रमणकारी पर्यटन का खासा आनंद ले रहे हैं।
मंगलवार सवेरे आठ बजे तक बीते 24 घंटों में मात्र 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां अब तक कुल 461.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। तापमान में मामूली सी हलचल के साथ अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर क्षेत्र में गहरी धुंध छाई रहने से दर्शनीय स्थलों का दीदार करने आये सैलानी जहां आनंदित दिखे। वहीं वाहन चालकों को लाइटें जलाने के बावजूद भी वाहन चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पर्यटक क्षेत्र में छाई हरियाली के मनोहारी दृश्यों को देख अभिभूत हुए। प्राकृतिक सौंदर्य के नजारों को कैमरे में कैद करते हुए सैलानी खुश नजर आए। वहीं बादलों निरंतर छाए रहने से अस्तांचल को जाते सूर्य का दीदार करने से सैलानी वंचित रहे। दिन में रूक-रूक कर कभी बूंदाबांदी, कभी हल्की, कभी तेज बारिश का क्रम जारी रहा।
