Aapka Rajasthan

Sirohi नगर परिषद की बजट बैठक में हंगामा, पार्षद आपस में भिड़े

 
Sirohi नगर परिषद की बजट बैठक में हंगामा, पार्षद आपस में भिड़े
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही  नगर परिषद सिरोही की बजट को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक हंगामेदार रही। सभापति महेन्द्र मेवाडा की अध्यक्षता व आयुक्त शिवपाल सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में भाजपा व कांग्रेस के पार्षद आपस में उलझ गए और जोरदार हंगामा किया। बैठक में लेखाधिकारी द्वारा बजट पढा जा रहा था। उस दौरान एक कांग्रेस पार्षद के बीच में एक प्रस्ताव पत्र पढने पर भाजपा के पार्षदों ने विरोध किया, जिस पर भाजपा व कांग्रेस के पार्षद आपस में उलझ गए। उसी दौरान बजट भी पारित कर लिया गया तथा सभापति व आयुक्त बैठक से उठ कर रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर परिषद सिरोही में बजट को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में लेखाधिकारी द्वारा बजट पढा जा रहा था, उस दौरान कांग्रेस पार्षद मनोज पुरोहित व कुछ पार्षदों ने राजीव आवासीय योजना व मांडवा हनुमान मंदिर के पास जमीन को खुर्दबुर्द कर कोडियों के दाम में देने को लेकर जांच करवाने की मांग उठाई। जिस पर भाजपा व कांग्रेस के पार्षद आमने-सामने हो गए तथा आपस में उलझ गए। इस दौरान बजट पढा गया तथा पारित भी कर लिया गया। इसके बाद सभापति व आयुक्त बैठक छोड सभा भवन से बाहर आ गए तथा भाजपा के सभी पार्षद भी सभा भवन से बाहर आ गए। इसके बाद पार्षद मनोज पुरोहित ने प्रस्ताव पत्र सभापति को सौंपा तथा राजीव आवासीय योजना व मांडवा हनुमान मंदिर के पास जमीन की जांच करने के लिए पुन: बैठक आयोजित करने का कहा।