Aapka Rajasthan

पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 घोटाले में दो पटवारी सस्पेंड, दोनों पर लगे थे गंभीर आरोप

 
पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 घोटाले में दो पटवारी सस्पेंड, दोनों पर लगे थे गंभीर आरोप 

सिरोही न्यूज़ डेस्क - राजस्थान में पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली के मामले में दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। परीक्षा में पेपर लीक और धांधली करने वालों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेशभर में एसओजी और एटीएस की कड़ी निगरानी में अब तक 86 राजकीय कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। जबकि 189 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच अभी भी प्रक्रियाधीन है। धीरे-धीरे जांच पूरी होने के बाद आरोपी कर्मचारियों को पदों से हटाया जा रहा है। इस बीच सिरोही के दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है।

एसओजी के निर्देश पर पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में प्रशासन को राजस्व मंडल अजमेर से मिले पत्र के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसओजी के निर्देश पर डाक ग्राम पंचायत के पटवारी दिनेश कुमार और मगरीवाड़ा ग्राम पंचायत के पटवारी दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार मंजू देवासी ने बताया कि जिला प्रशासन से पत्र मिलने के बाद डाक व मगरीवाड़ा पटवारी को निलम्बित कर दिया गया है।

डमी अभ्यर्थी बैठाने का आरोप
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पटवारियों ने डमी अभ्यर्थी बैठाकर पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली की थी। दोनों काफी समय से एसओजी की रडार पर थे। जांच में पुष्टि होने के बाद एसओजी ने राजस्व मंडल अजमेर को पत्र लिखकर दोनों को हटाने की मांग की थी। इसी आधार पर राजस्व मंडल अजमेर से जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र के बाद दोनों पटवारियों को निलम्बित कर दिया गया है।

देय होगा जीवन निर्वाह भत्ता
जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने पत्र जारी कर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों के विरूद्ध गम्भीर आरोपों में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पद से हटा दिया है। निलम्बन अवधि में दोनों का मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी पिण्डवाड़ा रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।