Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में हो रही तेलुगु फिल्म जटाधरा की शूटिंग, Sonakshi Sinha समेत ये बड़े सितारे होंगे शामिल

 
राजस्थान के इस जिले में हो रही तेलुगु फिल्म जटाधरा की शूटिंग, Sonakshi Sinha समेत ये बड़े सितारे होंगे शामिल

 सिरोही न्यूज़ डेस्क -प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू न केवल पर्यटन बल्कि फिल्म शूटिंग के लिए भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। यहां पिछले कुछ दिनों से साउथ की चर्चित फिल्म जटाधारा की शूटिंग चल रही है। इसमें बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के अलावा साउथ के अभिनेता सुधीर बाबू और रवि प्रकाश भी अभिनय कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए जिले की आबूरोड तहसील के मावल स्थित तिरुपति बालाजी धाम में सेट तैयार किया गया है। 

फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा और शिविन नारंग ने फिल्म और यहां फिल्म शूटिंग के अनुभव साझा करते हुए बताया कि जिले के आबू क्षेत्र में अगर बेहतर साइट मिलती है तो आगामी फिल्म की शूटिंग भी यहां की जाएगी। इस दौरान उनके साथ फिल्म अभिनेता शिविन नारंग और उत्तमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। निर्माता अरोड़ा ने बताया कि जटाधारा की शूटिंग फिलहाल यहां आबूरोड में चल रही है। यह एक सुपर नेचुरल फिल्म है, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, बिग बॉस फेम और 90 के दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, सुधीर बाबू, इंदिरा कृष्णन और रविप्रकाश हैं।

माउंट आबू और आबू रोड में हुई है शूटिंग
फिल्म की सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म का ज्यादातर हिस्सा आबू रोड और माउंट आबू में शूट हो रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर शूटिंग स्टूडियो में होती है, लेकिन हम इस फिल्म की शूटिंग माउंट आबू जैसी जगह पर कर रहे हैं। इससे यहां पर्यटन के साथ-साथ रोजगार भी बढ़ेगा। प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि फिल्म के कुछ हिस्से आबू रोड, माउंट आबू और आसपास के इलाकों में शूट होंगे। इससे यहां पर्यटन भी बढ़ेगा।

फिल्म डंक की शूटिंग अगले महीने संभावित
निर्माता अरोड़ा ने बताया कि यहां तैयार मौका स्टूडियो कलाकारों को मंच उपलब्ध करा रहा है। अप्रैल के अंत में उनकी आने वाली फिल्म डंक की शूटिंग भी यहां होगी। यह एक बॉलीवुड फिल्म होगी। फिल्म में नेहा अग्रवाल, वाल, तुषार कपूर, शिविन नारंग समेत कई बॉलीवुड कलाकार नजर आएंगे। सिरोही को भगवान की नगरी माना जाता है। यहां के शिव मंदिर और विष्णु मंदिर बेहद ऐतिहासिक हैं।