Aapka Rajasthan

22 वें जैन तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ’ का प्रसिद्ध Sirohi लूणवसहि मंदिर

 
22 वें जैन तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ’ का प्रसिद्ध Sirohi लूणवसहि मंदिर
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही के मंदिर में इसका निर्माण सोलंकी (बघेल) राजा वीर धवल के महामंत्री वस्तुपाल ! और  तेजपाल द्वारा 1230-31 ई. में करवाया गया था ! इस मंदिर का मुख्य शिल्पी शोभन देव था इस मंदिर में 22 वें जैन तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ’ की करुणा विखेरती श्यामवर्णी प्रतिमा की प्रतिष्ठा है ! देवालय में देरानी-जेठानी के गोखड़े निर्मित है ! ये दोनों गोखड़े वास्तुपाल ने अपनी दूसरी स्त्री मुहड़ादेवी के श्रेय के निमित्त बनवाए थे ! लूणवसहि मंदिर वस्तुपाल और तेजपाल ने अपने स्वर्गीय भाई लूबा की याद में बनवाया था ! इसे लोग वस्तुपाल-तेजपाल का मंदिर कहते हैं !