22 वें जैन तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ’ का प्रसिद्ध Sirohi लूणवसहि मंदिर
Jan 1, 2022, 06:00 IST
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही के मंदिर में इसका निर्माण सोलंकी (बघेल) राजा वीर धवल के महामंत्री वस्तुपाल ! और तेजपाल द्वारा 1230-31 ई. में करवाया गया था ! इस मंदिर का मुख्य शिल्पी शोभन देव था इस मंदिर में 22 वें जैन तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ’ की करुणा विखेरती श्यामवर्णी प्रतिमा की प्रतिष्ठा है ! देवालय में देरानी-जेठानी के गोखड़े निर्मित है ! ये दोनों गोखड़े वास्तुपाल ने अपनी दूसरी स्त्री मुहड़ादेवी के श्रेय के निमित्त बनवाए थे ! लूणवसहि मंदिर वस्तुपाल और तेजपाल ने अपने स्वर्गीय भाई लूबा की याद में बनवाया था ! इसे लोग वस्तुपाल-तेजपाल का मंदिर कहते हैं !
