प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म का गंदा खेल, जाने पुलिस की जांच में कहां से निकली ये बड़ी खबर ?

सिरोही न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के सिरोही में धर्मांतरण की सूचना पर बवाल मच गया. हिन्दू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, वनवासी कल्याण परिषद और बीजेपी से जुड़े पदाधिकारियों और और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च की आड़ में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. घटना आबूरोड के रेलवे कॉलोनी की है. चर्च के जरिए धर्म परिवर्तन की सूचना सामने आने पर विवाद खड़ा हो गया.
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की खबर पाकर थानाधिकारी हरचंद देवासी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए उन्होंने जांच का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है प्रार्थना के लिए चर्च में करीब 60-70 लोग जुटे थे. श्रद्धालुओं में ज्यादातर आदिवासी महिला और पुरुषों की संख्या थी. पुलिस ने प्रार्थना सभा में शामिल होने आए लोगों से पूछताछ की. श्रद्धालुओं ने धर्म परिवर्तन की घटना से इंकार किया.
प्रार्थना-सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल!
उन्होंने प्रार्थना के लिए चर्च आने की बात बताई. पुलिस ने प्रार्थना सभा के आयोजकों से भी पूछताछ की. हिन्दू जागरण मंच क़े सच्चिदानंद झा ने आरोप लगाया कि रेलवे कॉलोनी स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. आदिवासी पुरुष और महिलाओं को प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा के बहाने जुटाया गया है. सच्चिदानंद झा ने आयोजकों के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध - प्रदर्शन
धरना-प्रदर्शन में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल, पार्षद अर्जुन सिंह और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. हिंदूवादी संगठनों ने उपखंड कार्यालय परिसर में धर्मांतरण के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन के जरिए धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने, विदेशी फंडिंग पर रोक लगाने, आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई.