Aapka Rajasthan

Sirohi पशु चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बिना इलाज लौटे पशुपालक

 
Sirohi पशु चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बिना इलाज लौटे पशुपालक

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पशु चिकित्सक संघ राजस्थान के बैनर तले जिले के वेटनरी डॉक्टर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) की मांग को लेकर कामधेनु बीमा योजना व गोपालन विभाग के कार्य का संपूर्ण बहिष्कार करते हुए सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर उतर गए हैं। मांगों को लेकर संघ के महासचिव डॉक्टर बी आर बॉयल ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों को लेकर उन्होंने पूर्व में ही मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया था कि पशु चिकित्सक नॉन प्रैक्टिस अलाउंस एनपीए की मांग को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, पूर्व में भी 17 दिसंबर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक 40 दिन तक चले अनशन को पशुपालन विभाग के मंत्री लालचंद कटारिया ने 26 जनवरी को अनशन समाप्त करवाया था, उस समय उन्होंने धरना स्थल पर पशु चिकित्सकों की सभी मांगों को न्यायाेचित स्वीकारते हुए शीघ्र समाधान के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन आज दिन तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सका।

डॉ. बॉयल ने बताया कि NPA को लेकर सिरोही जिले के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी के हड़ताल पर जाने की सूचना जिला संयुक्त निदेशक कार्यालय के मेल आईडी पर भेज दी है। NPA केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा देश के 17 राज्यों में दिए जा रहे हैं राज्य में इसे लागू करने के लिए पशु चिकित्सा 20 वर्षों से अपनी मांग कर रहे हैं। वेटनरी डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से सिरोही पशु अस्पताल पहुंचे कई पशुपालकों बिना इलाज के मायूस लौटना पड़ा। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कंपाउंडरों से इलाज करवाया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू

माउंट आबू शहर की पालिका पुस्तकालय में नगर पालिका की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा और इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। आयोजन के तहत पालिका की ओर से सेहत जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 50 सफाई कर्मी के हेल्थ की जांच की गई। सेहत शिविर की जांच डॉक्टर राहुल की ओर से की गई। सफाई निरीक्षक श्याम जणवा, प्रवीण राजपुरोहित ने समस्त कर्मियों को अपनी सेहत की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाइयां भी दी गई। सफाई निरीक्षक श्याम जणवा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा और इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन शहर में किया गया है। जहाँ इसी संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। हेल्थ से संबंधित परामर्श दिया जाएगा। आगामी 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस की तैयारी के रूप में, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय,पेयजल, स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अन्य मंत्रालयों के सहयोग से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा का आयोजन कर रहे हैं।