Sirohi शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान
मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने जिला व ब्लॉक स्तर पर कक्षा व वर्ग अनुसार सम्मानित होने वाले शिक्षकों का माल्यार्पण, शाल, प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि का चेक, स्मृति चिह्न एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद लुम्बाराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की वर्तमान परिवेश में महत्ती भूमिका पर प्रकाश डाला। चौधरी ने श्रीकृष्ण के जीवन वृतांत एवं गीता सार का सुन्दर तरीके से विश्लेषण व संश्लेषण कर उपस्थित शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने उपस्थित शिक्षकों से आव्हान किया कि वे अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार, चरित्र एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में भी दक्ष करे। विद्यार्थियों के जीवन में समग्र विकास करने में एक आदर्श शिक्षक की भूमिका निभाएं।
प्रधान हसंमुख कुमार ने छात्रों के सर्वागीण विकास में अनुशासन, अध्ययन के साथ खेलों का महत्व समझाया। प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने संघर्ष से अनुकूल बनाते हुए जीवन को प्रगति के पथ पर प्रशस्त करने के संबंधी बात कही। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली ने प्रत्येक शिक्षक को स्कूल के समग्र विकास की धूरी बताया। छात्र, अभिभावक व शिक्षकों के धनात्मक सहसबंधों पर शानदार विचार प्रकट करते हुए शिक्षकों के अच्छे कार्यों व आदर्श शिक्षकों की अवधारणा पर प्रकाश डाला। सम्मानित हुए समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इनको किया सम्मानित
जिला स्तर पर भूपेन्द्र कुमार पुरोहित, अध्यापक लेवल एक, मगारावि, पालडी एम, राजकुमार, अध्यापक लेवल दो, राउप्रावि, कालाबोर, फुलाराम गुरु व्याख्याता, राउमावि, कृष्णगंज एवं ब्लॉक सिरोही स्तर पर उकाराम रेबारी, अध्यापक लेवल एक , राउमावि, कालन्द्री, मुकेश परमार, वरिष्ठ प्रबोधक, राउप्रावि, माण्डवारा उड, सुरेन्द्रसिंह देवड़ा, वरिष्ठ अध्यापक , राउमावि, माण्डवा को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
समारोह में ये हुए शामिल
सम्मान समारोह में हीरालाल माली मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अजय माथुर सहायक निदेशक, नरेश परमार, विपिन डाबी, एडीईओ, आनन्दराज आर्य, राजेश बारबर, एसीबीईओ, इन्दरसिंह देवड़ा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, जगदीश सिंह आढा, हेमलता मिस्त्री, डॉ. विक्रमसिंह, आरपी, वागाराम देवासी, आरपी, गोपालसिंह राव, सीओएमआर वर्मा, प्रधानाचार्य हीरा खत्री, चन्द्रा खत्री, इन्द्रा चौहान, नरेन्द्रसिंह आढा, डॉ. नरेन्द्र आढा, कान्तिलाल आर्य, एपीसी, भवानीपाल आर्य, छगनलाल कुम्हार, दुर्गासिंह देवड़ा, जयन्तिलाल, कृष्ण मीणा, मंछाराम इत्यादि उपस्थित रहे।
पूर्व में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके शिक्षाविद् गणपतसिंह देवड़ा, शैतानसिंह देवड़ा, सरप्रतापसिंह, महेन्द्र सिंह चम्पावत, रमेशलाल दहिया, देवेन्द्र कुमार पुरोहित आदि समारोह में उपस्थित हुए। जिनका सांसद, जिला प्रमुख और प्रधान ने माल्यार्पण किया गया। मंच संचालन प्रतिभा आर्य व राकेश पुरोहित ने किया।