Aapka Rajasthan

Sirohi स्वरूपगंज पुलिस ने सूने मकान में हुई चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

 
Sirohi स्वरूपगंज पुलिस ने सूने मकान में हुई चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, स्वरूपगंज कस्बे में गत 4 जनवरी को बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और नाबालिग को डिटेन कर बाल अपचारी गृह में भेजा है।

जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाने में नया भाटवाड़ा निवासी छोगा राम पुत्र धर्माराम बंजारा ने 4 जनवरी की सुबह रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह परिवार सहित 12 दिसंबर को दर्शन करने के लिए बाड़मेर के नागणेची माता मंदिर गया था। 14 दिसंबर की रात 8:00 बजे जब घर लौटा तो देखा मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के पीछे वाली खिड़की भी टूटी हुई थी। घर के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि पॉइंट में रखे 1 लाख 30 हजार रुपए नगद, 250 ग्राम कंडोरा चांदी का गजरा, 160 ग्राम की दो चूड़ी, चांदी की पायल और घर में रखा लोहे का भँगार कोई बदमाश चुरा कर फरार हो गया।

मामले में एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर स्वरूपगंज पुलिस ने गहन पूछताछ तथा अन्य स्रोतों से जानकारी लेकर इंदिरा कॉलोनी स्वरूपगंज निवासी विजय कुमार(21) पुत्र बाबूलाल बंजारा को दस्तयाब कर स्वरूपगंज थाने में लाकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने सारी वारदात का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ, एक नाबालिग को डिटेन कर बाल अपचारी गृह भेज दिया। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।