Aapka Rajasthan

Sirohi हर घर से बीमार, जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

 
Sirohi हर घर से बीमार, जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही अप्रेल माह के शुरुआत में ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। सुबह 9 बजे से धूप तल्ख और दोपहर में झुलसा देने वाली गर्मी पडऩे लगी है। गमछा, टोपी के बगैर घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। लगातार धूप में रहने पर लोग थका हुआ महसूस कर रहे हैं। इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार लोगों को डिहाइड्रेशन, मुंह सूखने की समस्या हो रही है। ऐसे में चिकित्सक पर्याप्त पानी पीते रहने, गन्ने का रस, तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा सहित रसदार फलों को डाइट में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं।

हीट स्ट्रोक का खतरा

शहर में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार तापमान अगर और बढ़ता है तो हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाएगा। लगातार धूप के संपर्क में रहने पर हीट स्ट्रोक की समस्या हो सकती है। अभी जिला अस्पताल से लेकर अन्य अस्पतालों में आ रहे मरीजों में सर्वाधिक मरीज वायरल बुखार व सर्दी-खांसी के ही हैं।

धूप से बचने की सलाह

बच्चों-बुजुर्गों को दोपहर के समय घर से न निकलने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही हृदय रोग, बीपी, डायबिटीज व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को धूप के सीधे संपर्क में आने से बचने की सलाह दी जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि पर्याप्त पानी पीकर सिर, चेहरा ढांककर ही बाहर निकलें। इसके साथ ही बाहर रखी ठंडी व खुली खाद्य सामग्री खाने से बचे। मौसम में हुए बदलाव से डायरिया का खतरा बढ़ गया है।