Aapka Rajasthan

Sirohi 29 मार्च को जिले में निकाली जाएगी श्रीराम विजय उत्सव जुलूस

 
Sirohi 29 मार्च को जिले में निकाली जाएगी श्रीराम विजय उत्सव जुलूस
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही  हिन्दू सुरक्षा परिषद व बजरंग दल हिन्द सिरोही नगर की बैठक कार्यालय में आयोजित हुई।जिसमें आगामी 29 मार्च को श्री राम विजय उत्सव विराट शोभायात्रा सिरोही नगर में निकालने को लेकर चर्चा की गई। शोभायात्रा को  लेकर गांवों के रैली प्रभारी व कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसको लेकर गांव-गांव व प्रत्येक वार्डों में जाकर बजरंग दल हिन्द की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने कहा कि सिरोही के सिरोड़ी व वेलांगरी में लवजिहाद को लेकर घटनाएं हुई है, वह निंदनीय है। इसका बजरंग दल हिन्द विरोध करता है। संगठन की टीम इस मामले में जल्द ही जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर लवजिहाद के खिलाफ कार्रवाई करने और कठोर कानून बनाने की मांग करेगी। साथ ही हिन्दू बहनों को बजरंग दल हिन्द द्वारा मुहिम चलाकर हिन्दू संस्कृति से जुड़ने व लवजिहाद जैसे षड्यंत्र होने पर गांव-गांव व शहरों में जाकर बहनों को जागरूक करने व हिन्दू संगठनों से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा। ऐसी घटनाओं को लेकर जल्द ही सिरोही में आंदोलन किया जाएगा।

नगर बैठक में बजरंग दल हिन्द जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, नगर अध्यक्ष मनीष वाल्मीकि, भावेश आर्य, नगर महामंत्री प्रकाश माली, मनोहर सिंह डाबी, कानाराम माली, नगर मीडिया प्रभारी गिरीश मेघवाल, नगर संयोजक अशोक घांची, प्रचार प्रमुख जितेंद्र गोयल, गौरव सेन, प्रदीप रांगी, अनिल खण्डेलवाल, प्रिंस प्रजापत, बंटी रावत, माधव राणावत, आशीष शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।