Aapka Rajasthan

Sirohi पुलिस ने 30 लाख रुपये कीमत का 4800 लीटर घी किया जब्त

 
Sirohi पुलिस ने 30 लाख रुपये कीमत का 4800 लीटर घी किया जब्त

सिरोही न्यूज़ डेस्क, रोहिड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को वाटेरा गांव में छापा मारकर श्रीमूल ब्रांड घी के 320 पैकेट करीब 4800 लीटर जब्त किया। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और सैंपलिंग कराई। पुलिस ने इस देसी घी की कीमत 30 लाख रुपये आंकी है. रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सूचना मिली, जिसके आधार पर वाटेरा गांव निवासी भंवरलाल पुत्र लीलाराम घांची के घर पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान घर के अंदर कमरों में छिपाए गए श्री मूल ब्रांड घी के करीब 4800 लीटर के 320 पैकेट मिले। इन पर संदेह होने पर मौके पर ही जांच की गई तो पता चला कि इनमें कुछ मिलावट है।

​​​​​​​रोहिड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को वाटेरा गांव में दबिश देकर श्रीमूल ब्रांड के करीब 4800 लीटर घी के 320 पैकेट सीज किए। - Dainik Bhaskar

इस पर उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना देकर मौके पर बुलाया और सैंपलिंग कराई। पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। पुलिस ने इस देसी घी की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी है. थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. घी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।